Sagar- घर लौट रहे बाइक सवारो के साथ हो गई बड़ी अनहोनी
सागर जिले में रफ्तार अपना कहर बरपा रही हैं, नतीजतन बेकसूर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है, और अब तक इस तरह के सड़क हादसे के बारे मे सुनना आम होता जा रहा है लेकिन भुगतना उनके परिवार को पड़ रहा है, ताजा मामला बीना के बेलई तिराहा से सामने आया है जहां दो बाईकों की आमने-सामने से हुई टक्कर में युवक चली गई और बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सोनू बंजारा और बादल बंजारा दोनों निवासी मालथौन जो अपनी बाइक से बीना आ रहे थे तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार सचिन अहिरवार और इंद्राज अहिरवार दोनों बीना से अपने गांव भानगढ़ जा रहे थे कि दोनों बाईकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़त हो गई। दोनों बाईकों की टक्कर में बाइक सवार सोनू बंजारा की मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना लगते ही डायल 100 के पायलट अजय, आरक्षक दलजीत सहित 108 एंबुलेंस के पायलट प्रहलाद यादव, ईएमटी देवेन्द्र विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बादल बंजारा और इंद्राज अहिरवार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया है। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका कल गुरुवार को पीएम कराया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।