Sagar- Hero Destini 125 स्कूटर की भव्य लांचिंग, बेहतर माइलेज के साथ क्या है नए फीचर्स, देखें
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाईकिल और स्कूटर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में हलचल बढ़ाने के लिए अपनी नई डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर दी है। यह स्कूटर सिटी राइड के लिए परफेक्ट बताया जा रहा है, जिसमें जबरदस्त माइलेज के साथ ही काफी सारे नए फीचर्स मिलते हैं, गुरुवार को सागर के भगवान गंज स्थित हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलर सेंट्रल मोटर्स पर भव्य लांचिंग की गई है, स्कूटर की लोक्रप्रियता का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है कि लांचिंग के साथ इसे ग्राहक खरीद कर अपने साथ ले गए, और आधा दर्जन से अधिक बुकिंग भी पहले ही दिन हो गई है, डेस्टिनी 125 के पहले ग्राहक भूपेन्द्र कुमार बने जिन्होने अपने परिवार के साथ हीरो के Tm सर्विस, विष्णु जी और सेंट्रल हीरो के जनरल मॅनेजर कपिल श्रीवास जी से चाबी प्राप्त की,
न्यू डेस्टिनी 125सीसी स्कूटर ने आते ही स्कूटर सेगमेंट मे क्रांति ला दी है, यह सबसे बेहतरीन 59 Kmpl का माइलेज और इंडस्ट्री फर्स्ट शानदर फीचर के साथ बाजार मे धूम मचाने तैयार है
कंपनी का दावा है कि यह 59 kmpl की माइलेज देती है और i3S टेक्नॉलजी, डिजिटल स्पीडोमीटर, और ऑटो-कैंसल विंकर्स जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं।
नई हीरो डेस्टिनी 125 तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो Vx, Zx और Zx+ तीन वेरियेंट मे उपलब्ध है, जिसकी शोरुम कीमत 82052/- रु से प्रारंभ होती है और यार पाँच आकर्षक कलर्स मे मौजूद है, स्कूटर इटरनल वाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड के साथ ही कॉस्मिक ब्लू और मिस्टिक मैजेंटा जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।