Sagar- टिमरी मामले में ब्राह्मण समाज करेगा प्रदर्शन, पीड़ितों को एक-एक करोड़ देने की मांग
Sagar- टिमरी मामले में ब्राह्मण समाज करेगा प्रदर्शन, पीड़ितों को एक-एक करोड़ देने की मांग
जबलपुर के ग्राम टिमरी में असामाजिक तत्वों ने कुछ दिन पहले ब्राह्मण समाज के चार युवकों का दिन दहाड़े मर्डर कर दिया था, घटना के बाद से ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। घटना को लेकर सागर में विरोध किया जा रहा है। शनिवार को जिले और सभी विकासखंडों में ब्राह्मण समाज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
सागर में दोपहर 12 बजे खेल परिसर मैदान में समाज के लोग जमा होंगे। जहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से घटना की निष्पक्ष जांच कराने, प्रकरण का निराकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराने, मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ और घायलों को 50 लाख की सहायता दी जाने, परिवारों को सुरक्षा और मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की जाएगी।