पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
एमपी के बालाघाट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन थाना क्षेत्रों में हुई 06 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राकेश कुसरे, अशोक धुर्वे और कुंदन मरकाम मास्टरमाइंड थे। गिरफ्तार आरोपियों से कुल 8 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है, जिसमें सोने चांदी के जेवरात और चांदी के बर्तन शामिल हैं।
यह चोरियां थाना बिरसा, मलाजखण्ड और बैहर थाना क्षेत्र में की गई थीं। पुलिस पूछताछ में चोरों ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सुने मकानों की रैकी करवाई जाती थी और फिर घटना को अंजाम दिया जाता था। वे मंडई-मेले वाले दिनों को चुनते थे और इसकी पूरी जानकारी भी रखते थे। पुलिस ने कड़ी मेहनत की और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साथ ही 50 से अधिक जेल से रिहा हुए आरोपी, निगरानी बदमाश और संदिग्धों से पूछताछ की।