Sagar- गर्ल्स हॉस्टल में कोबरा दिखने से मची खलबली, पकड़ा गया 6 फीट लंबा कोबरा
सागर के मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल में अचानक हड़कंप मच गया यहां एक 6 फीट लंबा कोबरा सांप हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने देखा था इसको पकड़ने के लिए स्नेक कैचर दो बार गए खुदाई की लेकिन वह चूहे के बिल में छिप जाता था बड़ी मुश्किल से कोबरा पकड़ा गया है
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सबसे पहले कोबरा हॉस्टल के गेट के पास देखा गया था तो स्नेक कैचर असद मौके पर पहुंचे उन्होंने मालवा की खुदाई वगैरा की लेकिन सांप तब तक गायब हो चुका था तो वह खाली हाथ लौट आए लेकिन कुछ समय बाद वह कोबरा फिर नजर आया इस बार उनके पिता अकील बाबा पहुंचे और उन्होंने ऐसे पकड़ लिया यह 6 फीट लंबा बेहद खतरनाक कोबरा है उन्होंने बताया कि अब इस जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे