Sagar-कुंभ से घर लौट रहे 23 लोगों को लूट ले गए युवक,वाहन में तोड़फोड़ कर रास्ते में रोका
सागर जिले के खुरई में प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है जिन लोगों के साथ लूट हुई है उसमें 23 सदस्य सभी एक ही परिवार के हैं, छह युवको ने घेराबंदी कर वाहन में तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया, सूचना मिलने के बाद शहरी थाना पुलिस जांच में जुटी।
खुरई क्षेत्र में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिसमें प्रयागराज कुंभ से अपने घर मुंगावली लौट रहे एक ही परिवार के 23 सदस्यों के वाहन में तोड़फोड़ कर लूट की घटना की गई।
पीड़ितों ने बताया कि घटना शनिवार रात लगभग 11.00 बजे हुई जब वे खिमलासा रेल्वे गेट निकलकर जा रहे थे तभी दो युवक गाड़ी सामने आकर लटक गये ओर उसे खींचकर बाहर निकलाकर मारपीट करने लगे।
बाकी सदस्य जब गाड़ी से नीचे उतरे तो उन बदमाषों ने पास मे छिपे 4 और साथियों को बुला लिया। जिसके बाद पत्थरों से मारपीट कर उसकी सोने की चेन,अंगूठी उसकी पत्नि के पर्स से 35 हजार और बहिन के पर्स से 15 हजार रुपये लूट लिये।
जिसके बाद गाड़ी में पत्थरों से तोड़फोड़ की और भागते समय गाड़ी की चाबी निकालकर ले गये। रात में डायल 100 को सूचना दी जिसके बाद डायल 100 ने आकर घटना की जानकारी ली लेकिन पुलिस सुबह 10 बजे पहुंची।