DJ के शोर पर भड़के थानेदार का वीडियो आया सामने, अब DIG ने लिया एक्शन
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में 31 जनवरी को एक दिलचस्प घटना हुई। गणपत पटेल, जो सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे, उनकी विदाई पर विभागीय साथियों ने पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें डीजे भी बुलाया गया। लेकिन इस पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि थानेदार पुष्पेंद्र मिश्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पार्टी का काफिला जब सरकारी कॉलोनी के पास से गुजर रहा था, तो डीजे की तेज आवाज ने टीआई साहब को भड़काने का काम किया।
दावा किया जा रहा है कि थानेदार ने अपनी टीम को फोन किया और डीजे वालों को बाल पकड़कर गाड़ी में डालकर थाने ले गए। इस दौरान, टीआई साहब गाली-गलौज पर भी उतारू हो गए। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि टीआई साहब डीजे की आवाज सुनकर उखड़ गए थे। वे डीजे बजाने वालों को धमकाते हुए पूछ रहे थे कि किसके कहने पर ये शोर मचाया जा रहा है? बुजुर्ग लोग माफी मांगते रहे, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई।
हालांकि, टीआई ने सफाई दी कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर वायरल किया गया है। उनके अनुसार, डीजे बजाने वाले लोग नशे में थे और पहले भी कई बार डीजे की आवाज से उन्हें परेशानी हो चुकी थी। जब ये लोग नहीं माने, तो गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
मगर इस वीडियो के वायरल होते ही डीआईजी ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की एक साल की वेतन वृद्धि रोक दी और मामले की जांच शुरू कर दी। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।