पति को एंबुलेंस से लेकर निकली थी पत्नी रस्ते में अनहोनी उजाड़ गया परिवार
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एंबुलेंस पलटने से मरीज और उसकी पत्नी की गई। यह हादसा बीती देर रात लगभग 3 बजे गैरतगंज के देवनगर के पास हुआ। एंबुलेंस बेगमगंज सिविल अस्पताल से रेफर हुए मरीज प्रीतम रैकवार को रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए निकली थी।
तभी तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारा कट, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मरीज प्रीतम सिंह और उसकी पत्नी गेंदा रानी की मौके पर ही जान चली गई। एंबुलेंस के ड्राइवर, हेल्पर और सहायक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल ही तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।