Sagar - घरों के बाहर साइकिल रखने वाली सावधान, दिनदहाड़े होने लगी गायब
सागर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने जिले वासियों की नींद उड़ा रखी है, हर जगह से लगातार ताले टूटने वाहन चोरी होने जैसी घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन अब शहर में साइकिल चोरी की घटना पुलिस के लिए नई चुनौती बन गई है, यह मामला तीन बत्ती के फ़न्नुसा कुआं वाली गली से सामने आया आया है इसका सीसीटीवी फुटेज भी है
जिसमें कर साइकिल की रेकी कर ले जाता है, बताया जा रहा है कि तीन-चार महीने पहले भी यह आरोपी साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया था तब इसके साथ मारपीट हुई थी तो यह कहीं चला गया था लेकिन अब फिर वापस लौट आया है इसलिए दुकान या घरों के बाहर साइकिल रखने वाले अब सावधान हो जाए नहीं तो आपकी साइकिल भी गायब हो सकती है
गुरुवार की शाम शनि दुधानी कि ऑफिस के बाहर उनके पियून की साइकिल रखी हुई थी जहां एक शक्श आया और इधर-उधर देखा और फिर धीरे से साइकिल उठाकर निकल गया उनके द्वारा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई आज लिखित शिकायत करवा रहे हैं