Sagar-सुनार नदी के पानी से सिंचाई नहीं कर सकेंगे किसान कलेक्टर ने लगाई रोक | sagar tv news |
गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सागर जिले के जल स्त्रोतों को संरक्षित करने का काम शुरू किया गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले की नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा क्षेत्र में स्थित सुनार नदी से कृषि कार्य के लिए मोटर पंप, डीजल इंजन रखकर अवैध रूप से पानी का उपयोग करने पर रोक लगा दी है।
वर्तमान में किसानों द्वारा सुनार नदी से कृषि कार्य के लिए मोटर पंप, डीजल इंजन रखकर अवैध रूप से नदी से पानी लिया जा रहा है। जिससे नदी का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। इस कारण गर्मी के मौसम में गढ़ाकोटा नगर में भीषण जल संकट की स्थिति बन सकती है।
गर्मी के मौसम में संभावित पेयजल संकट को ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम व संशोधित अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत गढ़ाकोटा नगर के तहत सुनार नदी से पानी के अन्य उपयोग (पेयजल से भिन्न) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। उक्त आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सागर में पानी की सप्लायी करने वाले राजघाट बांध से गैर पेयजल उपयोग पर रोक लगाई गई है। राजघाट बांध के आसपास लगे गांवों में किसान बांध के पानी का उपयोग फसलों की सिंचाई में कर रहे थे। लेकिन कलेक्टर ने आदेश जारी कर बांध के पानी का उपयोग गैर पेयजल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ताकि गर्मी के मौसम में सागर में जल संकट की स्थिति ना बने,