Sagar - महाकुंभ यात्रियों से बस ड्राइवर कर रहा था मनमानी, पुलिस के सामने आते ही हो गया बड़ा खेला
सागर पुलिस ने एक ही नंबर की दो यात्रियों बसों को पकड़ा है। यह बसें प्रयागराज से लौटकर सूरत जा रही थीं। बसों में करीब 75 श्रद्धालु सवार थे। दो बसों में एक ही नंबर प्लेट होने पर पुलिस ने बसों को जब्त कर लिया है। ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही बस मालिकों को थाने बुलाया गया है। बसें उज्जैन पासिंग हैं।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से करीब 75 यात्रियों ने प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्पेशल पैकेज के तहत बसें बुक की थी। बसों में यात्रा के दौरान यात्रियों को खाना और समय से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की बात कही गई थी। लेकिन बस में सवार श्रद्धालुओं को रास्ते में समय पर खाना नहीं दिया गया। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी नहीं मिली। जिसके चलते श्रद्धालुओं ने सागर में बस रुकवाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां अचानक से एक दूसरी बस आकर रुकी। इन दोनों बसों की नंबर प्लेट पर एक जैसे नंबर थे। दोनों बसों का नंबर एमपी 13 जेडपी 4422 था। दो बसों में एक नंबर देख पुलिस को संदेह हुआ। उन्होंने बसों के ड्राइवरों से पूछताछ की। मामले में मोतीनगर पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। वहीं बसों के स्टाफ को थाने में बैठाया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।