सुरखी के बिलहरा मंडल में क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ी इलेवन ने दर्ज की जीत
सागर की सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तहत रविवार को बिलहरा मंडल का फाइनल मुकाबला खेला गया। पुलिस चौकी ग्राउंड के पास हुए इस रोमांचक मैच में खिलाड़ी इलेवन ने तीन बार की विजेता शानू इलेवन को हराकर जीत दर्ज की। मैच में दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला हो रहा हो। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी खिलाड़ी इलेवन ने निर्धारित 12 ओवरों में 80 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शानू इलेवन की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उनके 2 विकेट गिर गए। इसके बाद पूरी टीम 37 रन पर ऑल आउट हो गई।
शानदार गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के दम पर खिलाड़ी इलेवन ने 43 रनों से जीत दर्ज की और इस साल का खिताब अपने नाम किया।वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी बोले "बिलहरा मंडल में आज का मुकाबला देखकर ऐसा लग रहा था कि मैं कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच देख रहा हूं। जब यहां आया तो पता चला कि शानू इलेवन तीन बार विजेता रही है, लेकिन खिलाड़ी इलेवन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उसे हरा दिया।
इससे साबित होता है कि अगर जज़्बा और मेहनत हो तो कोई भी टीम जीत सकती है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत बोले आज का मुकाबला देखकर मुझे फिल्म लगान की याद आ गई, जहां एक अनुभवी टीम और एक नई टीम के बीच मुकाबला था। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल में उचित सुविधा देने के लिए बिलहरा में 2.5 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम मंजूर किया गया है। अगले साल यह मुकाबला नए स्टेडियम में खेला जाएगा।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा बोले "आज के मैच में हमने देखा कि एकता और धैर्य के साथ सफलता को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। जीतने वाली टीम ने एकता का परिचय दिया और यह साबित कर दिया कि धैर्य और सही रणनीति ही जीत की कुंजी होती है।
भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि 550 से अधिक टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इस आयोजन के लिए पूरी युवा शक्ति संगठन की टीम ने दिन-रात मेहनत की है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च से लीग मुकाबले शुरू होंगे और 25 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। इस शानदार मुकाबले के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें डॉ. वीरेंद्र पाठक, संतोष पटेल, इंद्राज ठाकुर, जितेंद्र राजा जी, शैलेंद्र ठाकुर, देवेंद्र फ़ुसकेले, मूरत सिंह, राम अवतार सिंह, डॉ. संतोष पटेल, भूपेंद्र पटेल आदि शामिल थे। इस रोमांचक मैच ने यह साबित कर दिया कि सुरखी विधानसभा के युवा क्रिकेट में किसी से कम नहीं हैं और आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र क्रिकेट की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।