सागर-कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से चार घंटे हाई अलर्ट,जानिए क्या है सच्चाई | sagar tv news |
सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम होने की सूचना से साढ़े 4 घंटे तक हड़कंप मचा रहा, इसके बाद बम निरोधक दस्ते के द्वारा पूरी ट्रेन की बारीकी से सर्चिंग की गई, लेकिन ट्रेन से कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है, बम निरोधक दस्ते से सेफ सर्टिफिकेट मिलने के बाद दोबारा यात्रियों को कामायनी एक्सप्रेस में बैठाया गया है और 3:55 पर आगे के लिए रवाना किया गया है यानी की ट्रेन में जो बम की सूचना आई थी वह अफवाह निकली है
दरअसल बनारस से चलकर सागर पहुंची कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रुकने वाली थीं, उसके पहले ही कंट्रोल रूम से रेलवे को मैसेज मिला इस ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाना है, इसके बाद सुबह करीब 11:30 बजे ट्रेन को प्लेटफार्म से कुछ मीटर की दूरी पर रोका गया, फिर जीआरपी आरपीएफ स्थानीय पुलिस रेलवे प्रशासन स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा था और बेरी गेट्स लगाकर यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया था, इसके बाद सागर से बीडीएस दल बुलाया गया था, जिसने कामायनी एक्सप्रेस के ac कोच से सर्चिंग शुरू की थी पूरी ट्रेन में सर्चिंग चलती रही लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है और सभी यात्रियों को दोबारा कामायनी एक्सप्रेस में सवार किया गया है,
बता दें कि कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलते ही पूरी ट्रेन को खाली कराई दिया गया था इधर स्टेशन पर भी सन्नाटा छा गया था ट्रेन से उतरने वाले लोगों को रेलिंग तोड़कर बाहर किया गया था 4 घंटे तक पूरा प्रशासन हाई अलर्ट कर रहा
प्रभारी स्टेशन प्रबंधक बीना डी के जैन ने जानकारी देते बताया कि सेफ सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही यात्रियों को सवार कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया है ट्रेन से सर्चिंग के बाद कोई चीज नहीं मिली है ठीक है