Sagar-शादी के 9 साल बाद प्रेमी साथ भागी पत्नी,जब पुलिस ने भी नहीं सुना..तब पति ने किया ये
सागर में एक पति शिकायत लेकर एसपी ऑफिस इस अंदाज में पहुंचा कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया. सभी उसकी हरकतों को देखते रह गए. आरोप है कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही.
दरअसल वैलेंटाइन डे पर दो बच्चों की मां इंस्टाग्राम पर मिले युवक के साथ भाग गई. 5 दिन से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पत्नी ने बीना रेलवे स्टेशन से आखिरी बार वीडियो कॉल कर पति को घर छोड़ने की जानकारी दी थी. इससे घबराया पति भागा-भागा स्टेशन पहुंचा था, लेकिन तब तक पत्नी प्रेमी के साथ फुर्र हो चुकी थी.
बीवी-बच्चों का जब कोई खबर नहीं लगी तो पति भी थाने जा-जाकर टूट गया. लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तब पति ने अपनी आवाज अफसरों तक पहुंचाने के लिए अनोखा रास्ता निकाला. वह लुढ़कता हुआ, दंडवत होकर रोते हुए एसपी ऑफिस तक पहुंचा. पति का आरोप है कि इंस्टाग्राम से लाखों कमाने का लालच देकर एक युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया आरोपी का नाम, मोबाइल नंबर, पता सब बताने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर रही.
दरअसल, खुशीराम कुशवाहा जरुआ खेड़ा के रहने वाले हैं. उनकी 9 साल पहले बसंती कुशवाहा से शादी हुई थी. उनके 8 साल की लड़की और 3 साल का लड़का है. इतने सालों से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. दोनों साथ मिलकर काम करते थे और फिर प्लॉट भी खरीद लिया था. सपनों को संजोने के लिए मकान भी बना लिया था. लेकिन, फिर अचानक बसंती को इंस्टाग्राम पर फोटो और रील बनाने का शौक लग गया.
इंस्टाग्राम पर रील-फोटो पोस्ट करने के दौरान बसंती की मुलाकात आकाश नाम के एक सिंगर से हुई. दोनों में बातें होने लगीं. जब पति खुशीराम ने पत्नी को आकाश से बात करते देखा तो टोक दिया. इस पर बसंती कहने लगी कि वह उसका रिश्ते में भाई है. लेकिन, कुछ ही दिनों बाद दोनों में वीडियो कॉल पर बात होने लगी. हफ्ते भर बसंती अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकली तो फिर वापस नहीं आई है