सागर-महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम,श्री देव गौरीशंकर मंदिर में शुरू हुआ आयोजन | sagar tv news |
महाशिवरात्रि का पर्व आने के लिए भले ही अभी 7 दिन का समय रह गया हो लेकिन शिवालयों में 10 दिन पहले से ही इसकी धूम दिखाई देने लगी है ऐसे ही सागर जिले के एकमात्र श्री देव गौरीशंकर मंदिर में शिवरात्रि महामहोत्सव 15 फरवरी से शुरू हो गया है, शहर के भीतर बाजार में स्थित मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत एवं श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है
जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं, 25 फरवरी को सुबह 11:00 से शिव विवाह मंडप तेल हल्दी की रस्में निभाई जाएगी इसके बाद कच्ची पंगत के रूप में मंडप की कड़ी भात का आयोजन होगा, और फिर 26 फरवरी को शिव बारात निकाली जाएगी,
लेकिन इसके पहले से ही यहां पूरा माहौल भक्ति में हो गया है मंदिर प्रांगण में कथा व्यास संभू बाबा महाराज के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है, चौथे दिन की कथा में उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणि विवाह की कथा सुनाई, विवाह में मंगल गीत गाय गए तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालु झूमने लगे,
यहां पांच दिन भागवत होने के बाद शिव महापुराण की कथा शुरू होगी, श्री शिव महापुराण का वाचन मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्रवण कुमार मिश्रा के द्वारा किया जाएगा , इसका आयोजन शिव सेवक संघ और समस्त शिव भक्त सागर के द्वारा किया जा रहा है