Sagar- गजब! खेत में ही बना दिया फसलों का म्यूजियम; 222 गज में उगा दी 35 वैरायटी
सागर के कृषि वैज्ञानिक ने अनोखा म्यूजियम तैयार किया है. इसमें गेहूं चना, मसूर और अलसी की फसल लहलहा रही है. उन्होंने 2000 स्क्वायर मीटर की जगह में 35 वैरायटी की फसल लगाई है, जिसे क्रॉप कैफ़िट एरिया या फसलों का संग्रहालय कहां जा रहा है.
इसमें पिछले 5 साल में कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि महाविद्यालय और कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा जो नई वैरायटी तैयार की गई है उनको ही उगाया गया है. यहां पर गेहूं की 18 वैरायटी, चने की 6 वैरायटी, मसूर की 8 वैरायटी और अलसी की पांच वैरायटी लगाई गई हैं