सागर में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया
सागर में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया
सागर के थाना सनौधा क्षेत्र में बरपानी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 21 फरवरी 2025 को रात्रि 12:23 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सनौधा थाना क्षेत्र तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ आरक्षक दीपनारायण शर्मा एवं पायलेट सौरभ तिवारी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात बोलेरो की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए थे।
डायल-112/100 जवानों ने घायल हुए दो व्यक्तियों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत बीएमसी सागर रेफर किया गया। इस घटना के बाद से पुलिस ने अज्ञात बोलेरो की तलाश शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें।