Sagar -सिटी मोबाइल पर बंपर ऑफर, किसी भी मोबाइल की खरीदी पर मिल रहे उपहार, 5100 रु तक नगद
Sagar -सिटी मोबाइल पर बंपर ऑफर, किसी भी मोबाइल की खरीदी पर मिल रहे उपहार, 5100 रु तक नगद
धमाका, धमाका, धमाका सागर के सिटी मोबाइल परकोटा पर कोई भी मोबाइल खरीदने पर मिल रहे बंपर ऑफर, यह सुविधा किसी भी कार्ड से कोई भी कंपनी का मोबाइल फाइनेंस कराने पर भी लागू है, दरअसल वीवो कंपनी के द्वारा अपना नया मॉडल v50 23 फरवरी को भव्य लांच किया जा रहा है, एक पुलिस में कई तरह के नए फीचर्स ऐड किए गए हैं दूसरी तरफ मोबाइल दुकानदार के द्वारा ढेर सारे ऑफर दिए जा रहे हैं जिसमें मिक्सी बैंड, बट, सेल्फी स्टिक और बैग का गिफ्ट दे रहे हैं, वही जिस ग्राहक को अगर उपहार नहीं चाहिए है तो उसके लिए 5100 रुपए की राशि दी जाएगी, 34999 की कीमत वाला यह फोन 28899 में मिल रहा है
सिटी मोबाइल परकोटा के संचालक रोहित गुप्ता ने बताया की वीवो के द्वारा नया मॉडल लॉन्च किया गया है जिस पर एक से बढ़कर एक उपहार दिए जा रहे हैं इसके अलावा हमारी दुकान से कोई भी मोबाइल खरीदने पर निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई भी ग्राहक किसी भी कंपनी के मोबाइल खरीदने और फाइनेंस की सुविधा को लेकर जानकारी लेना चाहता है तो उनके मोबाइल नंबर 7000415516 पर संपर्क कर सकता है, इसके अलावा एक और खास ऑफर चलाया जा रहा अगर कोई व्यक्ति सिटी मोबाइल पर कोटा के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करता है तो उसके लिए यू क्लास गार्ड फ्री में मिलेगा और अगर पांच व्यक्ति को शेयर करता है तो उसे ग्लास गार्ड के साथ नेट बंद भी मुफ्त दिया जा रहा है
उनकी दुकान पर आईफोन मोटरोला रियलमी oppo सहित सभी कंपनियां के मोबाइल उपलब्ध हैं और किसी भी कंपनी का फोन 0% पर फाइनेंस कर सकते हैं,
दरअसल वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट कैमरा सेंटर स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च कर दिया है, वीवो के इस नए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, Vivo V50 में ZEISS के साथ को-इंजीनियर्ड कैमरे हैं। डिवाइस में महत्वपूर्ण आईपी रेटिंग मिली हुई है और यह कई सारे AI फीचर्स को सपोर्ट करता है, यह पानी के अंदर भी चलता है,