चोरों के हौसले बुलंद,गायत्री टेंट हाउस की दुकान में हुई चोरी,सीसीटीवी में कैद तस्वीरें sagar tv news
भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। देर रात लालघाटी वल्लभनगर सिमरन अपार्टमेंट में गायत्री टेंट एवं कैटरिंग की दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अज्ञात तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया और डीवीआर सहित 30 हजार रुपए भी ले गए।सूचना लगते ही टेंट संचालक थाना कोहेफिजा पहुंचे और तत्काल ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की गई है। चोरों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दिया, जो क्षेत्र में पुलिस चौकी होने के बावजूद हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को प्राप्त कर चोरों की तलाश में निकली है। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर दो-तीन बार आते-जाते दिखाई दिए और चोरों ने कैमरे डी वी आर एवं इंटरनेट कनेक्शन को भी तहस-नहस कर दिया।
इस घटना ने एक बार फिर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।