मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,सरकार की उम्मीदें और कांग्रेस के सवाल | sagar tv news |
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार इस समिट से ज्यादा से ज्यादा निवेश आने की उम्मीद जता रही है।इस समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और नीति-निर्माता भाग लेंगे।
मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए यह समिट आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अपने रणनीतिक प्रयासों से औद्योगिक विकास के नए युग की ओर अग्रसर है ।
हालांकि, कांग्रेस ने इस समिट को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार लगातार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तो करती है, लेकिन उसे किसी भी प्रकार का कोई निवेश प्रदेश में नहीं आता। उन्होंने यह भी कहा कि जो निवेदक प्रदेश में इन्वेस्ट करना चाहते हैं,
सरकार उनके साथ कॉर्पोरेट नहीं करती और उन्हें एक सुरक्षित माहौल नहीं मिलता।इसी के साथ, नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि मध्य प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बढ़-चढ़कर उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं, लेकिन सरकार का उसे और ध्यान ही नहीं है।