15 किमी लंबा जाम, महाकुंभ तीर्थयात्रियों को होल्डिंग प्वाइंट में रोका
15 किमी लंबा जाम, महाकुंभ तीर्थयात्रियों को होल्डिंग प्वाइंट में रोका
वीकेंट के एक बार फिर महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है। एमपी और यूपी में जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। प्रयागराज में क्षमता से अधिक वाहन मौजूद है। जिसके चलते बॉर्डर में जाम की स्थिति बन गई है। चाकघाट बॉर्डर, सोहागी, जोगिनहाई और चोरहटा बाईपास में भारी वाहन जाम है। महाकुंभ प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। मध्यप्रदेश से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 में प्रति घंटे 15 हजार से अधिक वाहन गुजर रहे है। महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री बड़ी संख्या में प्रयागराज जा रहे है।
प्रयागराज के बॉर्डर जाम 15 किमी से अधिक का लंबा जाम निर्मित हो गया है। यह जाम प्रयागराज से लेकर चाकघाट तक पहुंच गया है। जिसके चलते रीवा और मैहर जिले के होल्डिंग प्वाइंट में वाहनों को रोका जा रहा है। चाकघाट, सोहागी, गंगेव, जोगिनहाई, रतहरा, चोरहटा बाईपास और बेला वाहनों की लंबी कतार है। बॉडर में सौ सौ वाहन आगे प्रयागराज के लिए भेजे जा रहे है। महाकुंभ के अंतिम स्नान की तारीख करीब होने के चलते तीर्थयात्री बड़े है। प्रशासन ने होल्डिंग प्वाइंट में भोजन, पानी, दवा के पुख्ता इंतजाम किए है। ताकि तीर्थयात्रियों को असुविधा ना हो और वह आस्था की डुबकी लगा सके।