पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सोने के आभूषण बरामद |STVN INDIA|
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पूर्व गृहमंत्री और राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और चोरी हुए सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, 29 जनवरी को पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की पत्नी प्रेरणा बच्चन ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर में चोरी हुई है। उन्होंने बताया था कि चोरों ने एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, तीन सोने की अंगूठी और साढ़े चार लाख रुपये नगद चोरी किए हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर गोल्डी उर्फ उदयसिंह निवासी रूपनगर सेंगाव बड़वानी को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में गोल्डी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि गोल्डी ने चोरी के माल को अपने साथियों के साथ बांट लिया था।
पुलिस ने गोल्डी, मंजू पति आनंद डांगर निवासी उज्जैन और संजू पिता मुरली मालवीय उज्जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंजू से सोने की एक अंगूठी, संजू से सोने का एक हार और गोल्डी से 50 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी टीम को बधाई दी है।