Sagar-रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोरपर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,अवैध पार्किंग के चलते किया सील
सागर के मकरोनिया में स्थित रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर की अवैध पार्किंग पर कार्यवाही कर प्रशासन ने स्टोर को सील कर दिया है। जब तक यहां पर पार्किंग को लेकर व्यवस्था नहीं होगी तब तक यह स्टोर बंद ही रहेगा, अभी स्टोर बंद है और ग्राहक भी खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे लेकिन वह वहां से खाली हाथी लौट रहे हैं, कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध न होने पर एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार ऋतु राय द्वारा यह कार्रवाई की गई,
एसडीएम यादव ने बताया रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर मकरोनिया में पार्किंग सुविधा न होने एवं सड़क पर भारी वाहन एवं छोटे वाहनों की पार्किंग को लेकर लगातार यातायात अवरोधं रहता था। इसीलिए यह कार्रवाई की गई। इस प्रकार की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा सहित नपा का अमला भी मौजूद रहा।