दोस्त की अर्थी देख घर पहुंचे युवक ने उठा लिया गलत कदम
खुरई के अंबेडकर वार्ड में एक ही दिन में कुछ घंटों के अंतराल में दो युवकों की फांसी से मातम पसर गया। अपने पड़ोसी की अंत्येष्टि की तैयारी करते करते दिमाग में अचानक क्या आया कि अपने घर में जाकर फांसी लगा ली।
खुरई के अंबेडकर वार्ड में कंपनी कुंआवाली गली में कुछ ही घंटों के अंतराल में दो युवकों के फांसी लगाने की घटना से पूरे वार्ड में मातम पसर गया। यह घटना लोगों के लिये एक पहेली बन गई। दरअसल कल्लू उर्फ नरेन्द्र नाम के एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। उसे कुछ युवक प्रताड़ित कर मारपीट कर रहे थे। कल्लू की अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी।
मृतक कल्लू के साथ उपज मंडी में साथ में हम्माली का काम करने वाला राजेन्द्र अहिरवार नाम का युवक सभी के साथ तैयारियों में सहयोग कर रहा था तभी श्मशान से अर्थी की नसेनी लाकर रखने के बाद अपने घर जाकर साड़ी से फांसी लगा ली। राजेन्द्र की 13 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को फंदे पर लटके देखा तो सभी को जानकारी दी। कुछ ही घंटों में पड़ोस में दो फांसियों से वहां मातम पसर गया। कुछ ही घंटों में एक ही गली से दो अर्थियां उठने से माहौल गमगीन बना रहा।