Sagar-होलिका दहन का नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं लोग, जानें रहस्यमई गांव का राज ?
सागर जिले के देवरी अंचल में एक छोटा सा गांव है हाथखोह, जो चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ है. यहां से एक छोटी सी नदी गुजरती है, जिसके किनारे पर झारखंडन माता का प्रसिद्ध मंदिर है.
इस मंदिर की पूजा आसपास के दर्जनों गांव के लोग करते हैं. सैकड़ों-हजारों परिवारों की यह कुलदेवी भी हैं। इन्हीं माता की कृपा से इस गांव में होली नहीं जलाई जाती.