सागर-17 मार्च को सागर बंद रहेगा,पत्रकारों के साथ आम जनता भी सड़कों पर ! | sagar tv news |
सागर जिले में गालीबाज खनिज अधिकारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है पत्रकारों के साथ कई संगठन भी सड़कों पर है और रोजाना अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है अब पत्रकार संगठन के द्वारा 17 मार्च को सागर महाबंद का आवाहन किया गया है, 17 मार्च को सागर बंद रहेगा इसके लिए व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी सहमति दे दी है इसके अलावा अन्य जो संगठन है उनसे भी पत्रकारों के द्वारा लगातार बात की जा रही है और इस बंद को सफल बनाने के लिए आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की गई है
बता दे की 5 मार्च को पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी अनित पंड्या प्रश्न पूछने से भड़क गए थे उन्होंने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया था और फिर गाली गलौज की थी जिसका वीडियो भी सामने आया है इसके बाद उल्टा पत्रकार पर ही थाने जाकर रिपोर्ट लिखवा दी थी
इसकी वजह से पत्रकारों में तो आक्रोश है ही आम जनता में भी प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी दिखाई दे रही है क्योंकि पत्रकार चाह रहे हैं कि जिस तरह से खनिज अधिकारी की रिपोर्ट थाने में लिखी गई है इस तरह है पत्रकार की तरफ से भी रिपोर्ट लिखने को कहा जा रहा है लेकिन 8 दिन गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है