Sagar-बिजली विभाग की लापरवाही ने निगली किसान की फसल,लाखो का नुकसान | sagar tv news |
सागर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की दो एकड़ की फसल जलकर बर्बाद हो गई है, मामला जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के डूंगासरा गांव का है, जहां खेत से निकले बिजली के तार चिपकने से चिंगारी निकल कर खेत में गिर गई, जिसकी वजह से खेत में खड़ी गेहू की फसल आग लग गई, कुछ आसपास के किसानो ने आग लगी देखि तो खेत मालिक को फोन लगाया और फिर आग बुझाने का प्रयास किया, कुछ और लोगो ने मदद की इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया यकीन दो एकड़ की फसल प्रभावित हुई है, और उन्होंने सर्कार से मुआवजा दिलाने की मांग की है,
डुंगासरा के रामजी पटवा ने बताया की लिधौरा रोड भरिया हार में करीब चार एकड उनकी जमीन है जिसमे गेहूं की फसल लगी थी, आज दोपहर में ये घटना हुई जिससे उनकी चार महीने की मेहनत बर्बाद हो गई है, आग की सूचना पर थाना पुलिस और पटवारी भी आ गए थे आरोप है की बिजली वालो को पहले पता था की खेत में तार झूल रहे है लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं किया, इसलिए यह घटना हो गई है, फसल थोड़ी हरी थी इसलिए आग फ़ैल नहीं पाई, इसमें करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है, थाने में भी रिपोर्ट लगवाई है