Sagar - बोलेरो चालक ने बिजली के खंभे में मा-री ट-क्क-र, बिजली आपूर्ति बाधित, विभाग को ₹75,000 का नुकसान
सागर शहर के मोतीनगर संजय ड्राइव रोड पंडापुरा पर शुक्रवार देर रात नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार से बोलेरो MP-15-CA-5815 चलाते हुए हाई टेंशन लाइन 11KV तिली फीडर के पोल में टक्कर मार दी। इस घटना में बिजली का खंभा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे तिली फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रात 11:45 बजे हुई इस घटना के बाद कई वार्डों की बिजली गुल हो गई।
बिजली विभाग की सुधार टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद अस्थाई व्यवस्था से सप्लाई बहाल की। विभाग के अनुसार, इस दुर्घटना से लगभग ₹75,000 की आर्थिक क्षति हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
गाड़ी खंभे से टकराने के बाद 5 फीट नीचे एक सरकारी स्कूल के ग्राउंड में जा गिरी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन खंभा स्कूल ग्राउंड की ओर झुक गया, जिससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से खंभे को तुरंत बदलने की मांग की है।
सुबह से इस ग्राउंड में बच्चे, बुजुर्ग और छात्र-छात्राएं व्यायाम और खेल गतिविधियों में शामिल होते हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने मोतीनगर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर दोषी वाहन चालक और वाहन पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।