Sagar-रोमांचक मुकाबले में विजेता बना फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, 40 रनो से अपने नाम किया मंत्री कप
सागर जिले के सुरखी विधानसभा में 3 महीने से चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला गया, यहां रोमांचक मुकाबले में राहतगढ़ फ्रेंड्स क्लब ने यह मुकाबला 40 रन से जीत लिया है, जैसे ही मित्रता क्लब सुर्खी का आखिरी विकेट गिरा तो दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में एक अलग ही नजारा दिखाई दिया, पूरा मैदान खेल प्रेमियों के उत्साह से सराबोर नजर आ रहा था,
विजेता टीम के खिलाड़ी नाच कर अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, तो इनकी जीत और उत्साह वर्धन करने के लिए हर एक खेल प्रेमी इन्हीं की जीत में डूबा हुआ था, इधर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह इस मुकाबले के मुख्य अतिथि थे, यह पहला मौका है जब एक छोटे से गांव में इतना बड़ा खिलाड़ी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए आया उन्होंने कहा कि ऐसे ही गांव में खेलने वाले खिलाड़ी अपनी मेहनत के दम पर आगे निकलकर इंडिया के लिए खेलते हैं,
राहतगढ़ फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 130 रन बनाए, टीम के स्टार बल्लेबाज बंटी चैबे ने 70 रन की शानदार पारी खेली, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मित्रता क्रिकेट क्लब 10 ओवर में 90 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई, जिससे फ्रेंड्स क्लब ने यह मैच 40 रन से जीत लिया, हालांकि 4 विकेट जल्दी गवाने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने संभालने की कोशिश की और कुछ लंबे लम्बे शॉट उद्दये लेकिन उसे जित में तब्दील नहीं कर पाए, पूरे महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवकांत गर्ग को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 514 रन बनाकर 16 विकेट लिए है, इसके लिए 21 हजार की राशि भी दी गई है,
वहीं, बंटी चौबे को बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार शिवेंद्र कुमार झिला को दिया गया। विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1,11,111 रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपए प्रदान किए गए।