प्रस्तावित फोरलेन के विरोध में पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, कई किसानों को किया गिरफ्तार
एमपी के रीवा में उज्जैन जावरा फोरलेन के विरोध में किसानों ने जन संघर्ष समिति के बैनर तले जावरा से उज्जैन तक पैदल मार्च निकालने की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस ने इस पैदल मार्च को रोक दिया और किसान नेता डी पी धाकड़ सहित कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। इस पैदल मार्च में शामिल होने के लिए किसान और जन संघर्ष समिति के सदस्य जावरा में फोरलेन पर जोयो चौराहे पर एकत्रित हुए थे। किसान नेता डी पी धाकड़ और राजेश भरावा के नेतृत्व में आयोजित इस पैदल मार्च को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
प्रशासन किसी भी सूरत में पैदल मार्च को निकलने नहीं देना चाहती थी, इसको देखते हुए पुलिस ने सड़क पर बेरीकेड लगा दिए थे। जैसे ही किसानों ने पैदल मार्च शुरू किया, पुलिस ने किसान नेता डी पी धाकड़, राजेश भरावा सहित कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। किसान फोरलेन विरोध के नारे लगा रहे थे और पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए विरोध कर रहे थे।
लेकिन पुलिस ने जोर जबरदस्ती कर किसानों को गाड़ियों में भरना शुरू कर दिया। पुलिस ने लगभग 40 से अधिक किसानों को गाड़ियों में भर कर ले गई। इस मामले में जावरा के एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें थाने में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस किसानों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।