Sagar- कलेक्टर विधायक को बुलाने पर अड़े लोग, 7 घंटे से चक्काजाम जारी
सागर गढ़ाकोटा मार्ग पर सनोदा चौराहे पर पिछले 6 घंटे से चक्का जाम जारी है, चिलचिलाती धूप में भी लोग टस से मस नहीं हुए है, सड़क जाम की वजह से बड़े वाहन चालक यहां पर फंसे हुए हैं और दोनों तरफ लंबी कतार लग गई है नन्ही मासूम बच्ची की बॉडी को लेकर सड़क पर बैठे लोग कलेक्टर और विधायक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं, स्थानीय लोगों के साथ यहां पर अहिरवार महापंचायत और भीम आर्मी के पदाधिकारी भी डटे हुए हैं,
इधर सीएसपी नीलम चौधरी और एसडीएम अदिति यादव भी मौके पर हैं, और चक्का जाम में बैठे लोगों को लगातार समझने के प्रयास कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है या तो डॉक्टर को हटाने और स्टाफ पर कार्यवाही करने का आदेश दिखा दीजिए नहीं तो कलेक्टर और विधायक को मौके पर बुलाए तभी वह जाम हटाएंगे, सानोदा पुलिस के साथ बहेरिया और मकरोनिया की पुलिस भी मौके पर है,
बच्ची के पिता अरुण अहिरवार ने बताया कि 19 मार्च को डेढ़ साल की बेटी सौम्या को निमोनिया होने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां एसएनसीयू में इलाज चल रहा था।
रविवार को वार्ड में मौजूद स्टाफ ने बच्ची के पास ब्लोअर हीटर लगा दिया, लेकिन परिजन को कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे बच्ची का पैर झुलस गया और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बेटी की जान चली गई है। मामले का विरोध किया तो अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की।
चक्काजाम से गढ़ाकोटा मार्ग पर लगी वाहनों की कतार इसी घटना से नाराज परिजन ने सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे से चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश दी, लेकिन वह कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।