सागर-आदर्श विश्वकर्मा और नाबालिग के मामले में न्याय की मांग को लेकर खुरई विश्वकर्मा समाज का प्रदर्शन
सागर जिले के खुरई में विश्वकर्मा समाज एवं सागर फाउंडेशन के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रमेश कोष्ठी को ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के लाल पठार में विश्वकर्मा समाज के युवक आदर्श विश्वकर्मा का मर्डर और विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग लड़की की जान जाने के मामले में सौंपा गया है।
13 मार्च 2025 को गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से विदिशा जाते समय 23 वर्षीय युवक आदर्श विश्वकर्मा के साथ किन्नरों ने बेरहमी से मारपीट कर उसे ट्रेन से फेंक दिया था, जिससे उसकी जान चली गई थी। इस घटना को लेकर समाज के लोगों ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग लड़की की जान जाने के मामले में समाज के लोगों ने न्याययिक जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विश्वकर्मा समाज ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। साथ ही, नाबालिग लड़की की मौत के मामले में न्याययिक जांच की मांग की गई है।