सागर जिले में भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटनाएं बढ़ीं, तीन जगह लगी Fire, फसलें जलकर खाक
सागर जिले में तेज धूप और बढ़ती गर्मी के साथ आगजनी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को किशनपुरा, राहतगढ़ और कनेरा में आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें किसानों को भारी नुकसान हुआ। पहली घटना मंगलवार को सागर से 30 किमी दूर किशनपुरा गांव में एक खेत में अचानक आग भड़क उठी। तेज़ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और खड़ी और कटी हुई फसल जलकर राख हो गई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही सागर से दमकल प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी ने ड्राइवर किशोर रजक और फायरमैन शुभम निहाल को भेजकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कराई। दूसरी घटना राहतगढ़ के ग्राम पड़ा में मंगलवार दोपहर 2 बजे खेत में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह आग रसोई से उठी चिंगारी के कारण लगी, जिसने तेजी से 2 एकड़ की कटी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टर से खेत को जोतकर आगे की फसल को बचाने का प्रयास किया।
तीसरी घटना कनेरा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई। यहां आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया था। दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड की तत्परता ने रोका बड़ा हादसा, सागर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आगे की फसल बच गई, लेकिन किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। क्षेत्रीय किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने और फायर ब्रिगेड की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं से निपटा जा सके।