Sagar- एजेंसी पहुंचने से पहले पलटे नए ट्रेक्टर, चालाक के साथ अनहोनी | sagar tv news |
सागर जिले के देवरी से निकले नेशनल हाइवे-44 पर बीती रात सोनालिका कंपनी के नए दो ट्रैक्टर पलटकर खाई में गिर गए, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक गजेंद्र दांगी निवासी पड़रई की जान चली गई, वहीं, दूसरे ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया है।
घायल अभिषेक दांगी ने बताया कि वह लोग भोपाल से सोनालिका कंपनी के दो नए ट्रैक्टर लेकर देवरी की ट्रैक्टर एजेंसी के लिए ला रहे थे। दोनों ट्रैक्टर टोचिंग कर चलाकर ला रहे थे, जो कि फोरलेन पर ट्रक को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक गजेंद्र दांगी ने अचानक ट्रैक्टर सड़क के किनारे मोड़ दिया, जिससे उनके पीछे का पहिया दूसरे ट्रैक्टर के अगले पहिए में फंस गया और दोनों ट्रैक्टर नीचे खाई में गिर गए, जिससे गजेंद्र दांगी ट्रैक्टर के नीचे दब गया। उसके सिर और सीने में गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी लगते ही पास में स्थित ढाबा और आसपास के लोगों ने आकर गजेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। लेकिन जब तक गजेंद्र ने दम तोड़ दिया था। इसी बीच लोगों ने 108 एंबुलेंस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक का शव रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बुधवार की सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।