पति-पत्नी के बीच कहासुनी बन गई बड़ी वजह और फिर पत्नी की गई जा-न, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
एमपी के देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत ग्राम बड़ौदा टप्पर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से मर्डर कर दिया। पुलिस के अनुसार, सचिन नामक युवक ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी रिंकी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार शाम करीब 4 बजे सतवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शासकीय अस्पताल भेजा। बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।
इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में भारी आक्रोश है, उन्होंने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। सतवास थाना प्रभारी बी.डी. बीरा ने बताया कि रिंकी और सचिन के बीच पहले भी विवाद होते रहते थे। इस बार आरोपी ने लकड़ियों से इतनी बेरहमी से हमला किया कि रिंकी की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।