किराए पर लगी बोलेरो गाड़ी के टेंडर के लिए मांगी 70 हजार घूस,लोकायुक्त ने रंगे हाथो पकड़ा
एमपी के देवास जिले के सोनकच्छ में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में की गई। शिकायतकर्ता पुष्पराज राजपूत, निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग, सोनकच्छ, बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी हैं। उनकी बोलेरो गाड़ी बिजली विभाग में किराये पर अटैच है,
जिसका हर 11 माह में नया टेंडर निकलता है। पुष्पराज ने पुनः टेंडर के लिए आवेदन किया था, लेकिन कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार ने गाड़ी अटैच करने के बदले 70,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए हुई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।