गांव में किसान की गेहूं की फसल में आग लगी,हल्का पटवारी ने बनाया पंचनामा, तीन एकड़ फसल जलकर खाक
सागर जिले के बीना के बेरखेड़ी माफी गांव में एक किसान की गेहूं की फसल में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी फसल भी इसकी चपेट में आ सकती थी। किसानों ने समय पर आग पर काबू पा लिया, लेकिन करीब तीन एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद, पूर्व विधायक महेश राय, जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसान से चर्चा कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है।
क्षेत्र में किसानों की फसल में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी सेमरखेड़ी गांव में किसान की गेहूं की फसल में लगी आग ठंडी भी नहीं हुई है कि बीना के बेरखेड़ी माफी गांव में किसान रतन सिंह के खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक से आग लग गई। आसपास मौजूद किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी, जिससे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।