सागर- बिजली विभाग की लापरवाही से आउट सोर्स कर्मचारी के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, परिजनों ने किया चक्काजाम
मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ़ तहसील के ग्राम रामपुर में बिजली का कार्य कर रहे आउट सोर्स कर्मचारी संदीप रजक की करंट लगने से मौके पर ही जान चली गई। यह घटना बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण हुई। परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ चक्काजाम किया और सागर कानपुर रोड पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप रजक निर्धारित प्रक्रिया के तहत बिजली सुधार कार्य कर रहा था।
हालांकि, बिजली विभाग ने सुरक्षा उपायों की अनदेखी करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, जिसके चलते संदीप करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, और वे बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से भी न्याय की गुहार लगाई जा रही है। बिजली विभाग की इस लापरवाही ने न केवल एक परिवार का सहारा छीन लिया, बल्कि विभाग की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।