सागर - बारिश में खुली निर्माण कंपनी की पोल, सड़क बनी दलदल
सागर जिले की खुरई के खिमलासा रोड पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य कर रही कंपनी की लापरवाही सामने आई है। जहां थोड़ी सी ही बारिश में पोल खुल गई। जहां करीब आधा किलोमीटर पहुंच मार्ग पर निकलना दूभर हो गया। जहां बाइक सवार बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक फिसलकर घायल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शहर में इन दिनों आम नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उनमें से एक विकास कार्य खिमलासा खुरई पहुंच मार्ग पर आर ओ वी निर्माण चल रहा है
जिसका टीएनटी इन्फ्रा द्वारा किया जा रहा है लेकिन कम्पनी के मनमानी का आलम यह है कि लगभग आधा किलोमीटर पहुंच मार्ग का मिट्टी से निर्माण कर दिया जिससे थोड़ी सी बारिश में ही रोड दलदल में तब्दील हो गई इसी मार्ग मुख्य स्कूल व मंदिर है जिससे छात्रों व श्रृद्धालुओं के साथ आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि कम्पनी द्वारा रास्ते पर मिट्टी की जगह डस्ट डाल दी जाती तो इस परेशानी से बचा जा सकता था।