सागर में फर्जी कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई, शराब खाली बोतलें सामग्री बरामद | sagar tv news |
सागर के सिविल लाइन कालीचरण चौराहे के पास एलआईसी बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर पर स्थित राधा रमण इंस्टीयूट एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम अध्ययन केंद्र पर राज्य बाल संरक्षण आयोग एवं सागर तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कॉलेज परिसर से शराब खाली बोतलें सामग्री बरामद हुई है। कॉलेज परिसर से शराब की भारी और खाली बोतलें, बिना अनुमति के स्कूलों में जाकर बच्चों से लिया गया डाटा, नोटों की गिनती करने की मशीन बरामद हुई है। यह सामग्री गोपालगंज पुलिस की मौजूदगी में जप्त की गई है।
जिला प्रशासन को लंबे समय से इस कॉलेज के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। राज्य बाल संरक्षण आयोग और सागर तहसीलदार की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कॉलेज के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फर्जी तरीके से चल रहे कॉलेजों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।