गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर प-थ-रा/व, इलाके में त-ना-व, भारी पुलिस बल तैनात | sagar tv news |
एमपी के गुना जिले के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस के दौरान तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब जुलूस के मार्ग पर एक धर्म स्थल के पास पथराव की घटना सामने आई। घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और तनाव फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी संजीव सिन्हा ने स्पष्ट कहा कानून-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाएगा। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस पर हमले से आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए, जहां वे एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, प्रशासन सभी पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहा है।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा पथराव की घटना बेहद मामूली थी, लेकिन एहतियातन कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।