पुलिसकर्मी के मकान में चल रहा था ऐसा काम, 2 पुलिसकर्मी सहित 6 गिरफ्तार, SP ने दो को किया निलंबित
एमपी के हरदा जिले की गोपीकृष्ण कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी के किराए के मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने रविवार शाम को छापा मारकर 2 पुलिस ड्राइवर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी अभिनव चौकसे ने सोमवार को दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर के किराए के मकान में पिछले कुछ महीनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। मोहल्ले वालों ने बताया कि बाहरी महिलाओं और पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था। पुलिसकर्मी होने के कारण कोई विरोध नहीं कर पा रहा था। रविवार को स्थानीय लोगों ने मकान के बाहर ताला लगाकर मकान मालिक को तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौजूदगी की सूचना दी।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया। पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर तैनात राजेश भूमरकर और कमलेश ढोके समेत एक होमगार्ड सैनिक को भी हिरासत में लिया गया। कोतवाली टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले की अगुवाई में पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी अभिनव चौकसे ने सोमवार को दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान की पुष्टि की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। हरदा में पुलिस के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और आरोपियों को क्या सजा मिलती है।