22 लाख रुपये गुम हुए 150 स्मार्टफोन बरामद, मोबाइल धारकों को दिए वापिस | sagar tv news |
एमपी के सीहोर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुम हुए 150 स्मार्टफोन को तकनीकी सहायता से खोजकर उनके वास्तविक धारकों को सौंप दिए हैं। इन स्मार्टफोनों की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के मोबाइल गुम होने की शिकायतें नियमित रूप से प्राप्त हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार, सायबर सेल द्वारा गुम मोबाइलों को खोजने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत सायबर सेल और मैदानी क्षेत्र की इकाइयों ने लगभग 6 महीने तक कड़ी मेहनत की और तकनीकी सहायता से गुम मोबाइलों को खोज निकाला।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभा गृह में 102 गुम मोबाइलों को वास्तविक मोबाइल धारकों को विधिवत सुपुर्द किया गया। अन्य 48 मोबाइलों का वितरण पूर्व में भी वास्तविक मोबाइल धारकों को विधिवत सुपुर्द किया जा चुका है। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने मोबाइल मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सायबर सेल जिला पुलिस सीहोर का धन्यवाद ज्ञापित किया। गुम मोबाइलों को खोजने में सायबर सेल टीम की कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सायबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि आज हम गुम मोबाइलों को उनके वास्तविक धारकों को सौंपने में सफल हुए हैं। सीहोर पुलिस की इस सफलता से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ गया है। सीहोर पुलिस की इस पहल से अब लोगों को अपने गुम हुए मोबाइलों को खोजने की उम्मीद जगी है। पुलिस की इस सफलता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है और लोग पुलिस की इस कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे हैं ।