Sagar - सानौधा मामले में अचानक क्यों बिगड़ी बात, लड़की के परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सागर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित सानौधा गांव में बवाल मच गया, लेकिन यह बवाल क्यों हुआ इसको लेकर परिजनों ने चौंकाने वाली वजह बताई है परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में तत्काल एक्शन ले लेती तो अपहरण की गई लड़की भी मिल जाती पुलिस की हीला हवाली की वजह से ही आज इतनी बड़ी घटना हो गई
दरअसल जिस लड़की का अपहरण होना बताया जा रहा है, और जिस लड़के पर फोर व्हीलर से अगवा करने के आरोप लगे हैं उस गाड़ी को लड़की के परिजनों ने शुक्रवार की दोपहर में ही ट्रेस कर लिया था, परिजनों का आरोप है कि पुलिस को इसकी जानकारी दे दी थी, दिन भर थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन ना तो मामला दर्ज किया और ना ही इसमें कोई एक्शन लिया, जिसके चलते ना तो अब यह पता है की लड़की कहां गई, पिछले 40 घंटे से संपर्क टूटा हुआ है अब वह किस हाल में होगी, हम लोगों को नहीं पता इसलिए पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द हमारी बेटी की तलाश कर हम लोगों के सुपुर्द करे,
लड़की के चाचा ने बताया की जब हम लोग छानबीन करने के बाद थाने पहुंचे तो लड़के का पिता पहले से ही वहां पर मौजूद था हमारी बिटिया को जो लड़का गाड़ी से ले गया वह भोपाल के रास्ते सिहोरा टोल टैक्स का वीडियो हम लोगों को मिला था जिसे हम लोगों ने पुलिस को भी बताया, आखिरी लोकेशन भोपाल तक रही यह भी बताया लेकिन उसमें पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की अगर पुलिस कार्रवाई करती तो आज हमारी लड़की हमारे पास होती और इस तरह की घटना नहीं हो पाती