Sagar -सांसद प्रतिनिधि की गुं-डा-ग-र्दी भाई-बहन के साथ कर दिया ये ?
सागर में भाजपा सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ दो नाबालिक भाई बहन से जमकर मारपीट की, पीड़ित भाई बहन को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया, बच्ची के परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने बेटी के पेट और प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई है। इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले को ट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि भाजपा के अंदर घर कर गया अहंकार अब हिंसक रूप से अराजकता फैलाता जा रहा है क्योंकि सत्ता का साथ पाकर कानून व्यवस्था को यह खिलौना समझ रहे हैं। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने भी वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है।
दरअसल घटना सागर जिले के बीना क्षेत्र में आने वाले नौगांव की है। जहां 17 वर्षीय पीड़ित किशोर शनिवार रात किसी काम से दुकान जा रहा था। रास्ते में गोलू ठाकुर, हरि सिंह और संतोष ठाकुर ने डंडे और रोड से उस पर हमला कर दिया 16 साल की बहन अपने भाई को बचाने पहुंची तो सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने उसे पर भी हमला किया, संतोष के भतीजे किट्टू और भोला भी वहां पर आ गए सभी ने मिलकर दोनों नाबालिकों को बेहोश होने तक पीटा परिजन ने घायल बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया वहां से दोनों को सागर रेफर किया। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर 12 से ज्यादा थे।
पुलिस ने शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर गोलू ठाकुर हरि सिंह ठाकुर किट्टू ठाकुर भोला ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया पीड़ित किशोर के सिर पर पांच टांके आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में विवाद लगभग 5 महीने पहले शुरू हुआ था दरअसल कुशवाहा परिवार के तीन एकड़ खेत में पानी की मोटर के लिए केवल डाली थी वह केवल अज्ञात लोगों ने काट दी अशोक कुशवाहा ने बताया कि वह केवल संतोष के इशारे पर काटी गई थी तभी से विवाद चल रहा है
इधर सांसद लता वानखेड़े ने फोन पर बताया कि मुझे बताया गया है कि बच्चों की लड़ाई हो रही थी वे उनके बीच बचाव कर रहे थे हालांकि मैं जांच के लिए बोल दिया है जांच में जो भी दोषी पाया जाता है कार्रवाई होगी वही बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने मोबाइल पर बताया कि जो चोटें आई हैं ।उनको देखकर ऐसा लगता नहीं कि आरोपी ज्यादा होंगे। फिर भी मामला अभी जांच में है। अगर कुछ सामने आएगा तो अन्य अपराधियों के नाम भी जोड़ लिए जाएंगे।