सागर- बीना पुलिस ने 63 लीटर देशी अवैध शराब की जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सागर जिले की बीना पुलिस ने ग्राम हिरनछिपा में अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से उपलों में छिपाकर रखी गई 63 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हिरनछिपा में कुछ लोग अवैध शराब लिए हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान गनेशराम प्रजापति और नीरज प्रजापति निवासी हिरनछिपा के रूप में हुई है।
आरोपियों ने उपलों के ढेर में सात कार्टून शराब रखी थी, जो जब्त की गई। कार्टून में 350 पाव देशी शराब थी, जिसकी कीमत 42 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब जब्त कर ली और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जो भी आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।