भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के तीखे तेवर, एसपी और अधिकारियों को दे डाली बड़ी चेतावनी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भाजपा के पिछोर से विधायक प्रीतम लोधी ने रविवार को शिवपुरी में आयोजित एक जनसभा में एसपी अमन सिंह राठौर को मंच से सीधे चेतावनी दे डाली। अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस के मौके पर लोधी समाज द्वारा आयोजित रैली में उन्होंने न सिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि अन्य अधिकारियों को भी जमकर आड़े हाथों लिया। विधायक प्रीतम लोधी ने मंच से कहा कि "एसपी मेरी मोबाइल की रिकॉर्डिंग करवा रहा है, मेरी लोकेशन ट्रैक करवा रहा है, क्या वह मेरी मर्डर कराना चाहता है?" उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी कांग्रेस से मिला हुआ है और सत्ता पक्ष के विधायक को परेशान कर रहा है।
अपनी तीखी शैली में विधायक ने मंच से कहा, "अगर भाजपा कार्यकर्ताओं के काम नहीं किए गए, तो मैं अफसरों के नल और बिजली के कनेक्शन काट दूंगा। उनका हगना-मूतना तक बंद कर दूंगा।" यह बयान सुनकर सभा में मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई और सभा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। विधायक लोधी ने एसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि "सियाराम के भाई को गोली मारने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो परिणाम ठीक नहीं होंगे।" उन्होंने कहा, "हमने भाजपा को खून-पसीने से सींचा है, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा।"
उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि "एसपी कहता है पिछोर का टिकट मेरे हाथ में है। अब ये बताओ, पुलिस अधिकारी कब से राजनीति करने लगे? टिकट तो जनता तय करती है।" इससे साफ जाहिर होता है कि विधायक प्रशासन से बेहद नाराज हैं और खुद को नजरअंदाज किया गया महसूस कर रहे हैं। विधायक ने मंच से यह भी कहा कि अगर उनकी मर्डर होता है तो "उनके खून की एक-एक बूंद से लाखों प्रीतम लोधी पैदा होंगे।" यह बयान काफी भावनात्मक था और भीड़ ने तालियों से उसका समर्थन भी किया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अभी तक एसपी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन विधायक के तीखे बयान और धमकियों के बाद माहौल गर्म हो गया है, और यह मामला प्रदेश स्तर की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।