स्टोन क्रेशर में काम करने के दौरान बालक के साथ हुई बड़ी अनहोनी और फिर | sagar tv news |
एमपी के डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुकामपुर में संचालित मां भवानी स्टोन क्रेशर में एक नाबालिक बालक काम करने के दौरान मशीन में फंस गया, जिसकी मौके पर ही जान चली गई। घटना की जानकारी लगने पर चीख पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण लुकामपुर के क्रेशर में जुट गए। लुकामपुर गांव के मां भवानी क्रेशर में रोजाना काम करने पहुंचा लकी वनवासी जिसकी उम्र 17 साल की बताई जा रही है, वह अचानक से मशीन में फंस गया और उसकी जान चली गई। लकी की मां का रो रो कर बुरा हाल है, बेसुध अवस्था में मां चाहती है कि लकी वापस आ जाए, जो मुमकिन नहीं है।
लकी कई दिनों से काम कर रहा था, जिसे दिन के 250 रुपये मिलते थे। मलिका से मृतक के समाज के लोगों का कहना है कि क्रेशर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे का कहना है कि लकी का शव पट्टे में मिला है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर जाकर मर्ग कायम की और जांच में जुट गई है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि क्रेशर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि नाबालिक बच्चों को क्रेशर में काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही स्पस्ट कारणों का पता चल पाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।