Sagar- सूने घर में संदिग्ध हालत मिला युवक, परिजन उतरे सड़को पर लगाए ये आरोप
सागर जिल के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में जान चली चली गई, मृतक की पत्नी ने मर्डर होने की आशंका जाहिर की है, इसी बात को लेकर मृतक अरुण कुर्मी के परिजनों ने सागर- सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर हिन्नौद गांव के पास चक्का जाम लगाया दिया, सूचना पर राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया पहुंचे जहां परिजनों को समझाइश दी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया जिसके बात पर परिजन माने और डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।