Sagar- फरहान ने गोलू बनकर की युवती से दोस्ती फिर प्रेमजाल में लेकर बनाने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव
सागर में मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती को प्रेमजाल में फांसा और उसके साथ कई बार गलत काम किया। सोशल साइट्स के जरिए दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और नजदीकियां बढ़ गईं। आरोपी दैहिक शोषण के बाद में युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। मामला महिला थाने पहुंचा। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की युवती से मोबाइल चैट भी सामने आई है, जिसमें आरोपी ने युवती को धर्म बदलने के लिए कहा है। अपराध में आरोपी को एक अन्य युवक ने सहयोग किया था। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है। इस पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
पन्ना जिले की एक 22 साल की युवती सागर में किराए से रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने महिला थाने में आवेदन दिया है कि आरोपी फरहान मकरानी निवासी सदर ने अपना धर्म छिपाकर उससे पहले दोस्ती की। इसके बाद उसके साथ कई बार गलत काम किया। फरहान व उसका दोस्त रोहित निवासी पुरानी सदर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला थाना प्रभारी संतोषी कनासिया ने बताया कि युवती के आवेदन और बयानों के आधार पर आरोपी फरहान मकरानी व रोहित के खिलाफ धारा 64 (2) (एम), 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है।